राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के कोरेयां पंचायत के श्रीनगर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीनगर के शिक्षक अनिल कुमार के बीमारी के कारण कोलकाता में मृत्यु के उपरांत बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र नगरा में प्रखंड के शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री चंदेश्वर कामत जी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया मध्य विद्यालय खैरा के छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए नियोजित शिक्षक स्वर्गीय अनिल कुमार के परिवार को सहयोग हेतु आर्थिक मदद करने के लिए भी तय किया गया। वहीं विजयेन्द्र विजय ने बताया कि नगरा प्रखंड के शिक्षकों के सहयोग हेतु एक शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने के साथ ही इस के स्थाई सदस्य बनाए जाएंगे ताकि इस प्रकार के दुखद समय के लिए मृतक के परिवार को सहयोग किया जा सके। जानकारी के अनुसार शिक्षक अनिल कुमार स्कूल में शिक्षा देने के साथ- साथ अपने क्षेत्र में बीमार लोगों का ईलाज भी करते थें। वहीं शिक्षक अपने पीछे दो- दो लड़का एवं लड़की के साथ-साथ पत्नी को छोड़कर गए हैं। शिक्षक के श्रद्धांजलि सभा में सचिव सुनील कुमार सिंह, अंबिका राय, मंटू मिश्रा, बीआरपी राजेश कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, लेखापाल राजीव कुमार सिंह, लक्ष्मण पासवान, प्रमोद कुमार चौधरी, सिराजुद्दीन अंसारी, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार शाह, गनी खान, अनिल प्रसाद, संतोष कुमार, अर्जुन सिंह, हरे राम मिश्र, मुन्ना प्रसाद राय, रमेश कुमार, शमशेर अली, एवं सम्मानित महिला शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी