राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सहायक निदेशक (नियोजन), अपर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण, छपरा के द्वारा बताया गया कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा द्वारा एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय सारण, छपरा, दहियावॉ टोला, योगिनिया कोठी, छपरा में दिनांक 23 दिसम्बर बृहस्पतिवार का पूर्वाह्न 11:00 बजे से 04:00 बजे अपराह्न तक किया गया है। नियोजन शिविर में IIFL Samasta Finance Ltd, Patna द्वारा पद के लिए रिक्तियों के विरुद्ध चयन किया जाएगा। कुल रिक्त पदों की संख्या- 25 है। जिसमें 18 से 29 आयुवर्ग वाले अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 या इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता प्राप्त की हो इस शिविर में भाग ले सकते है। वेतन 8500 रुपये के साथ अन्य भत्ता शामिल होगा।
नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बाईक चलाने हेतु ड्राईविग लाइसेंस, एण्ड्रॉएड मोबाईल उपलब्ध होना आवश्यक होगा। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है जो भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम www.ncs.gov.in से होगी। इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे भी अभ्यर्थी अपना निबंधन कर सकते है। साथ ही निबंधन हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, सारण छपरा के कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी