राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। पंचायत चुनाव के दौरान जीते हुए नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण 24 दिसम्बर यानी आज से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि 24 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक प्रखंड के 335 नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा। वही 24 दिसम्बर को नगरा पंचायत, 27 दिसम्बर को धुपनगर धोबवल, 28 दिसम्बर को डुमरी व कादीपुर पंचायत, 29 दिसम्बर को अफौर व खैरा, 30 दिसम्बर को कोरेया व तुजारपुर तथा 31 दिसम्बर को तकिया व जगदीशपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा। बीडीओ ने बताया कि शपथ ग्रहण के क्रम में ही उप मुखिया उप सरपंच का चुनाव होगा। उन्होंने बताया की निर्धारित तिथि को प्रेक्षक परिक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता चाँदनी सुमन के उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड मुख्यालय में सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण होगा। प्रखंड के दस पंचायत में दस मुखिया, सरपंच, 15 बीडीसी सदस्य, 150- 150 वार्ड व पंच के सदस्य समेत 335 पद सृजित है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी