नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के ई किसान भवन के सभागार किसान गोष्टि का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता बरिष्ठ किसान गौरव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने किसानों को बैज्ञानिक तरीके से खेती करने का गुर सिखाए। इन्होंने मृदपरिक्षण जिरोटॉल तकनीकी से गेहूं की खेती करने का निर्देश दिया। इन्होंने कहा कि खेतो में जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दिया।इस मौके पर मुख्य रूप से रामाधार यादव, बैभव कुमार, एटीएच,अविनाश कुमार कृषि समन्वयक, प्रशांत कुमार राकेश कुमार, पूनम कुमारी, गौरव सिंह, सुदामा सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। आज के दिन आई एफ सीओ, डीएपी,एन एस के प्रखण्ड अंतर्गत 5 से 6 बिक्रेता के देर शाम तक पहुचायेगा, कृषि विभाग के दुकान पर प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा सत्यापन के बाद शुक्रवार को आठ बजे से बिक्री किये जाने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा