पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को पुरस्कार का वितरण किया गया । जिसमें 11 दूसरे डोज समय से पहले लेने वाले लाभुक का लक्की ड्रा से नाम निकाला गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने किया। मौके पर डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ मंनोरंजन सिंह, डॉ संजीव कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश समेत कई उपस्थित रहें। वैसे व्यक्ति जिनका दूसरे डोज लेने का समय पूरा हो गया है वे अपने निर्धारित तिथि से सात दिनों के अंदर दूसरा डोज लेने पर लाटरी की पात्रता को पूरा करते हैं। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने कहा कि वैक्सीन लगाओ इनाम पाओ अभियान में जितने भी लाभार्थी पुरस्कृत हुए हैं। वे लोग भी अपने आसपास के इलाकों में जाकर दूसरे को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। पुरस्कार में लोगों को वाटर फिल्टर, डिनर सेट, कुकर, मिक्सर ग्राइंडर आदि दिया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने कहा कि प्रखंड़ क्षेत्र के लोगों तक सरकार द्वारा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उन लोगों की पहली प्राथमिकता है वही कोरोना के नये वेरियंट्स के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लेना जरूरी है वही वैक्सीन की दोनों डोज समय से लेना बहुत ही जरुरी है एक डोज से संक्रमण से बचाव नही हो सकता है इसलिए सभी दोनों खुराक जरूर लें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी