राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। दहेज के लिये ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दिया। मामला भेल्दी थाना क्षेत्र के जोगिनी परसा गाँव की है। मृतक का नाम कांति देवी बताया जा रहा है।मृतक कांति देवी की शादी गत वर्ष दिसम्बर महीने में जोगिनी परसा गाँव के विद्या लाल महतो के पुत्र सुधांशु कुमार महतो के साथ हुआ था। मृतक की बहन आशा कुमारी ने भेल्दी थाना में दिये गये आवेदन में लिखा है कि शादी के बाद से ही मृतक कांति देवी के ससुर विद्या लाल महतो और उनके परिवार के लोग दहेज में फ्रिज, LED tv और दो लाख रुपये की मांग बराबर कांति देवी से कर रहे थे। लेकिन कांति देवी ने उन्हें बार बार कहती रहती थी कि मेरे माता पिता अब इस दुनिया में नहीं है और मेरे घर मे कमाने वाला एक मेरा भाई है जो कि वह कर्ज लेकर मेरा शादी किया है। अभी वह ये सब नहीं दे पायेगा,जितना भी वह दिया है सब उपहार स्वरूप दिया है अब और कुछ देने में असमर्थ हैं।इसी बात को लेकर मृतका के ससुर विद्या महतो, राजेश महतो, मनीषा देवी और देवर अर्जुन कुमार के साथ मिलकर मेरी बहन कांति देवी की हत्या कर दिये। जब हत्या की सूचना मिलने पर जब हम अपने गाँव के कुछ लोग को लेकर कांति देवी के घर गए तो देखा कि कांति देवी के शरीर पर एक भी गहना नहीं है और वह मृत पड़ी है और घर के सभी सदस्य फरार है। वही हमने देखा कि कांति देवी के नाक और मुह पे कुछ निशान थे जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसकी हत्या नाक,मुँह और गला दबाकर किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन