मृतुंजय तिवारी। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखंड के अमनौर के विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार मौर्या ने आज विभिन्न पंचायतों में बकाया उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया जिन उपभोक्ताओं के पास 10000 से 40000 तक बिजली बिल बकाया था उनका कनेक्शन काट दिया गया अमित कुमार मौर्या ने आज ढोलाही कैथल,ढोलाही अभिमान, सोनहू में 50 से ज्यादा उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे इस विद्युत विच्छेदन कार्यक्रम में विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रिंस तिवारी, मौजीलाल राय समेत कई विद्युत विभाग के कर्मचारी मौजूद थे बिजली विभाग के कनिय.अभियंता अमित कुमार मौर्या ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि हर माह अपना विद्युत बिल अवश्य जमा करें।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि