राष्ट्रनायम
छपरा (सारण)। सारण में तेज रफ्तार वाहनों का कहर लगातार जारी है। तेज रफ्तार के कारण सड़क दुर्घटनाएं आए दिन बढ़ रही है। इसके बावजूद चालकों के द्वारा वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाया जा रहा है। रविवार को सारण जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। पाली घटना सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र की है। तेज रफ्तार ऑटो पलटने से जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही दो यात्री गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी तैयब हुसैन के रूप में हुई । पुलिस ने मौके से ऑटो को जब्त कर लिया वही मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है । वहीं दूसरी घटना सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र की है। जहां मकेर बाईपास में खुशी लाइन होटल के समीप बाइक सवार टाइल्स मार्बल कारोबारी को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कारोबारी परसा की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहा था और उसी दिशा में ट्रक भी आ रहे थे जो अनियंत्रित होकर उसे कुचल दिया। मृत अंगूठी स्टोन व्यापारी सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के स्वर्गीय जनक गुप्ता के पुत्र रवि कुमार गुप्ता बताया जाता है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा