अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। अशोकनगर चौखड़ा पंचायत के उप मुखिया पद पर अनिल कुमार सिंह तथा उपसरपंच के लिए राम अयोध्या बीन का चयन किया गया। वहीं रेवाड़ी पंचायत में उप मुखिया रंजना देवी चूनी गई। जबकि उपसरपंच पद पर शारदा देवी चयनित हुईं। सभी चुने गए प्रतिनिधियों को बीडीओ कुमारी अंजू ने प्रखंड सभागार में शपथ दिलाई। मौके पर प्रेक्षक के रूप में भू अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार, निर्वाचन कर्मी अनिल कुमार तिवारी, मनीष कुमार सहित कई अन्य भी उपस्थित थें।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश