छपरा(सारण)। जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। जिसमें उर्वरक की कालाबाजारी की पूर्ण रोकथाम एवं उचित मूल्य पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला में उर्वरक की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला में प्रर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि रवि मौसम में उर्वरक की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यूरिया 118133.83 मीट्रिक टन, डी.ए.पी. 7261.50 मीट्रिक टन, एन.पी.के. 2380.35 मीट्रिक टन, पोटास 300 मीट्रिक टन एवं एस.एस.पी. 292.70 मीट्रिक टन की आपूर्ति की जा चुकी है। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी ने विस्तार से प्रखंडवार उर्वरकों की आवश्यकता एवं उपलब्धता की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिला कृषि पदाधिकारी ने कम से कम पूरा एक रैक डी.ए.पी की उपलब्ध की बात कही गयी ताकि शेष बचे किसानों को भी उर्वरक की आपूर्ति की जा सके। बैठक में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधायक व जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
सारण में 26 थोक एवं 704 खुदरा उर्वरक विक्रेता
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में करीब थोक उर्वरक अनुज्ञप्तिधारियों की संख्या 26 और खुदरा उर्वरक अनुज्ञपप्तिधारियों की संख्या 704 है। सभी अनुज्ञप्तिधारियों के द्वारा युरिया नीम कोटेड 266. 5 रुपया प्रति बोरा, डी.ए.पी. 1200 रुपया प्रति बोरा, एम.ओ.पी 1075 रुपये प्रति बोरा, एन.पी.के (12;32:16) 1335 रुपया प्रति बोरा एवं एन.पी.क. (10:26:26) प्रति बोरा 1470 रुपया निर्धारित दर पर बेचा जा रहा है।
उर्वरक दुकानों पर छापेमारी का निर्देश
जिलाधिकारी ने उर्वरक दुकानों पर लागातार छापामारी करने का निर्देश देते हुए कहा कि जरुरत पड़ने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि अबतक की गई छापेमारी में चार उर्वरक विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। एक की गिरफ्तारी हुई है तथा तीन विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिये गये है।
कार्य में रूची नहीं लेने वाले किसान सलाहकार होंगे बखार्श्त
जिले में खरीफ फसल की बुआई की जा चूकी है। खरीफ फसलों की बुआई एवं किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने को लेकर सभी पंचायतों के किसान सलाहकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। इस दौरान किसानों के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लेने वाले किसान सलाहकारों को चिन्हित किया गया है। जिन्हें चयन मुक्त किया जाएगा। इसी क्रम में एक किसान सलाहकार को चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
इसुआपुर के मुसहर चंवर से पानी निकासी करने को ले डीएम ने दिया निर्देश
बैठक में विधायक तरैया जनक सिंह ने इसुआपुर प्रखंड अंतर्गत मुसहर चंवर एवं अन्य चंवरों में लागातार पानी रहने के कारण किसानों द्वारा खेती नहीं किये जाने की बात कही गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने चवर से जल निकासी के लिए जन-संसाधन विभाग एवं नहर प्रमंडल को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए योजना बनाकर निकासी करने का आदेश दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम