बनियापुर(सारण)।प्रखंड प्रमुख पद को लेकर विगत एक माह से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा उस वक्त खत्म हो गया। जब सतुआ पंचायत के समिति सदस्य व निर्वतमान प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने अपने प्रतिद्वन्दी शीला देवी को तीन मतो से पराजित कर प्रखंड प्रमुख पद पर काब्जा जमा लिया। सदर अनुमंडल कर्यालय मे चाक चैबंद व्यवस्था एंव शांति पूर्ण माहैल मे चुनाव संपन्न हुआ.संपन्न चुनाव मे मंजूषा ओझा को 19 मत प्राप्त हुए। वही उनके प्रतिद्वंदी रही शीला देवी को 16 मत प्राप्त हुए.वही उप प्रमुख के पद पर कमता पंचायत के बीडीसी सदस्य दिवाकर तिवारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। मंजूषा ओझा बनियापुर विधान सभा के पूर्व एनडीए प्रत्याशी बिरेन्द्र ओझा की पुत्र वधु है. श्रीओझा के सभी राजनीति प्रतिद्वन्दी के एक मंच पर साथ हो हर हथकंडे अपनाने के वावजूद भी श्री ओझा ने अपने पुत्र वधू को प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर बैठा एक बार पुनः साबित किया की बनियापुर की राजनिती मे मेरा ही जलवा कायम है और विरोधियों के बुने हर चक्रव्युह को तोड़ने की महारत हासिल है. जीत से अहलादित प्रमुख ने अपने तमाम सर्मथको एंव शुभचिंतको के प्रति अभार व्यक्त करते हुए ताउम् शुक्रगुजार रहने की बात कहते हुए कहा की प्रखंड के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ सरकार प्रायोजित लोक कल्याणकारी योजनाओ को उसके वास्तविक हकदारो तक पारदर्शी ढंग से पहुचाना एंव प्रखंड क्षेत्र मे अपने अधुरे सपने को पुरा करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। प्रखंड के क्षेत्र का सर्वांगीण विकाश कर बनियापुर को प्रदेश के मानचित्र पर अव्वल बनाने का जी तोड़ प्रयास एंव लोगो की मान सम्मान की रक्षा करना मुख्य उदेश्य होगा. नव निर्वार्चित प्रमुख की शिक्षा स्नातोकोत्तर है एंव प्रखंड प्रमुख के पहले मीना रवीन्द्र इन्टर कालेज की प्रचार्य भी रह चुकी है. प्रमुख पति मणिभूषण ओझा ने तमाम समिति सदस्यो के प्रति अभार एंव कृतज्ञता व्यक्त की. नव निर्वाचित प्रखंड प्रमुख जैसे ही अनुमंडल कर्यालय से बाहर निकली सर्मथको ने उन्हे फूल माला से लाद स्वागत करते हुए पक्ष मे जम कर नारे लगाते हुए बधाई दी एंव सर्वार्गीण क्षेत्र मे विकाश की कामना की. बधाई देने वालो मे पूर्व जिला पार्षद प्रमोद सिंह पप्पू,वृजभूषण गिरी,पिंकू सिंह,नितेश पाण्डेय,गोविंदा सिंह,जब्बार हुसैन,प्रभु मांझी सहित सैकडो थे.
दूसरी बार प्रमुख बनने पर मुख्य बाजार बनियापुर में खुशी का माहौल.
मंजूषा ओझा के लगातार दूसरी बार बनियापुर प्रखंड प्रमुख बनने पर मुख्य बाजार बनियापुर सहित उनके गांव बसतपुर में खुशी का माहौल कायम रहा.जीत की सूचना मिलते ही समर्थक एक दूसरे को गले लगाते हुए मिठाई खिलाकर बधाइयां देने में लगे रहे।.इस दौरान समर्थकों ने जमकर अबीर-गुलाल लगाते हुए पटाखे भी फोड़े.वही मुख्य बाजार बनियापुर स्थित प्रमुख के प्रतिष्ठान पर भी शाम तक समर्थकों की भीड़ जुटी रही.


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन