दाउदपुर (छपरा)। राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022 में शामिल होने वालों में अपना नामशामिल कर अमित ने अपने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं अपने गाँव-जवार का मान बढ़ाया है। अमित कुमार सिंह कुशवाहा, पिता- दिवंगत श्याम बिहारी सिंह कुशवाहा नंद लाल सिंह महाविद्यालय, जैतपुर-दाउदपुर (सारण) में स्नातक विज्ञान (गणित-ऑनर्स) के छात्र हैं। 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने के लिए अमित के नाम का चयन हुआ है। यह खबर मिलते ही नन्द लाल सिंह महाविद्यालय तथा माँझी प्रखण्ड के बरवां गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. के. पी. श्रीवास्तव तथा एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दिनेश पाल, डॉ. टी. गंगोपाध्याय एवं राकेश कुमार सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अमित को इस सफलता हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। बरवां गाँव के कई वरिष्ठजन अमित के घर पहुँचकर उन्हें और उनके परिवार को इस उपलब्धि हेतु बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. दिनेश पाल ने बताया कि अमित इससे पहले भी दो बार महाविद्यालय की ओर से जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। मालूम हो कि अमित का एथलेटिक्स के प्रति जितना लगाव है उतना ही अपनी पढ़ाई के प्रति भी। अपने गाँव से लगभग 30 किलोमीटर दूर छपरा शहर में प्रतिदिन साइकिल चलाकर प्रतियोगिता परीक्षा हेतु कोचिंग में पढ़ने जाते हैं। कोविड-19 के दूसरी लहर में जब देश भयावह स्थिति से गुजर रहा था, तभी अमित के सर से पिता का साया उठ गया। कोरोना ने अमित के हिस्से में रोना छोड़ दिया था लेकिन अमित ने हिम्मत नहीं हारा बल्कि विकट परिस्थितियों में आगे बढ़ने का निर्णय लिया। अमित ने बताया कि दिनांक 06 अक्टूबर, 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दिनेश पाल के माध्यम से सूचना मिली कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के चयन हेतु 09 अक्टूबर को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में ट्रायल है तो पाल सर के निर्देशानुसार टी. गंगोपाध्याय सर से बात करके तुरंत तैयारी में लग गया और 09 अक्टूबर, 2021 को विश्वविद्यालय में दिनेश पाल सर के साथ जाकर हम चार विद्यार्थियों ने ट्रायल में भाग लिया जिसमें मेरा चयन किया गया। ततपश्चात बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत राज्यस्तरीय स्वयंसेवकों का पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन प्रकिया का आयोजन किया गया, जिसमें भाग लेने के लिए जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से 11 लोगों के दल को 28 अक्टूबर, 2021 को माननीय कुलपति प्रो. फारूक अली तथा एन एस एस समन्वय प्रो हरिश्चंद्र सर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभकामना के साथ पटना के लिए रवाना किया गया। पटना में मेरे प्रदर्शन के आधार पर यह उपलब्धि मेरे हाथ लगी है। पटना जाने के पहले कुछ आर्थिक अड़चने भी सामने आयी थीं लेकिन किसी तरह निपटाया गया था। इस उपलब्धि के लिए मैं अपने परिवार तथा अपने शिक्षकों के प्रति आभारी हूँ जिनका समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है। आज मुझसे अधिक मेरी माँ खुश है। काश! इस खुशी में मेरे पिता भी साथ होते। मैं सभी विद्यार्थियों से यही कहना चाहूंगा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन