मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में अवस्थित स्वर्ण व्यवसाई के दीवाल और छज्जा से दब घायल होने के मामलेे में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी ने थाना पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में गुरूवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। मामलेे में स्वर्ण व्यवसायी की पत्नी पुनम देवी ने बताया कि वे मशरक जंक्शन के पास की रहने वाली है और उनके पति राजकुमार प्रसाद की स्टेशन रोड में स्व नगीना साह के मकान में किराए पर आर पी गुप्ता हालमार्क व बर्तन भंडार है। पहले दुकान लेते समय स्व नगीना साह को तीन लाख पचास हजार रुपए एडवांस में दिए गए हैं वही उनके बेटे हरेंद्र साह,जय प्रकाश साह, जयशंकर साह द्वारा जबरदस्ती दुकान खाली करने का दबाब दिया जानें लगा जिस पर उनकेे द्वारा फिर से नये दुकान के लिए दस लाख रुपए ले लिया गया और फिर भी जबरदस्ती दुकान खाली करायी जा रही थी कि इसी में तीनों भाईयों ने षड्यंत्र और साजिश रचकर पुराने दुकान का छज्जा और दीवाल दुकान में बैठें पति और बेटे के उपर 22 दिसम्बर की शाम में गिरा दिया जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मेरे पहुंचने पर मुझसे भी अभद्र व्यवहार किया गया वही पति को घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए जहां से गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। वही उसी दौरान दुकान में रखे पांच लाख रुपए के सोने के गहने चोरी कर ली गई। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया था जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा