नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के हाई स्कूल अमनौर परिसर में सोमबार से 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरीओ के लिए कोरोना के टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। जहां प्रखण्ड में प्रथम दिन एक हजार टीका का लक्ष्य रखा गया था,लेकिन मात्र 250 के करीब ही टीकाकरण हुआ। काफी ठंड होने के कारण व प्रचार प्रसार के अभाव होने के कारण इतनी कम संख्या में टीकाकरण हुआ है। टीकाकरण अभियान में आधा दर्जन भेरीफायर सहित एन एम तैनात किए गए थे । इस मौके पर बी डी ओ मंजूल मनोहर मधूप एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ सरोज कुमारी सिन्हा स्वास्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान सेंटर पर जाकर टीकाकरण का जायजा लिया।छात्र छात्राएं निर्भीक होकर भरी जोश के साथ टीका ले रहे थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी