प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पूरे देश में 15 -18 के युवाओ को कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है।इसी तर्ज पर आज छपरा में भी इसका शुभारंभ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में किया गया,इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी गुप्ता ने कैंप का शुभारंभ किया इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना को परास्त करने के लिये जो संकल्प लिया है उसी क्रम में आज एक कदम और बढ़ा गया, आज से पूरे देश के 15 से 18 वर्ष के उम्र के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हम सबको मिलकर इस मुहिम को शत-प्रतिशत पूरा करना है.आज यहां जिस तरह से बच्चे बच्चियां उत्साह से भाग लेने आए हैं उस तरह हम सभी को भी सहयोग कर लक्ष्य पूरा करना होगा।लड़के लड़कियां वैक्सिंग के प्रति जागरूक भी है और उनसे पूछने पर कह रहे है कि कोरोना वैक्सीन लेने से खुद का बचाव तो है ही आस पास के लोगो को भी इस वायरस से बचाव होगा.इस अवसर पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा जिला, शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, डीआई ओ चंदेश्वर सिंह डी पी एम,अरविंद कुमार, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगंज नगर के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद उपस्थित थे बता दें कि इस जिला में 22 जगह पर वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है ।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव