संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। 15-18 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिये सोमवार से टीकाकरण की शुरुआत होने पर किशोरों ने जमकर उत्साह दिखाया।केंद्र के नोडल शिक्षक रामपूजन प्रसाद यादव ने बताया कि टीकाकरण को लेकर किशोर निर्धारित समय से पूर्व ही केंद्र पर पहुँचने लगे।प्रथम दिन 225 किशोरों के टीकाकरण किये जाने की बात बताई गई। टीकाकरण से उत्साहित होकर बोले किशोर-किशोरी। कोविड टीकाकरण को लेकर हमलोगों को काफी दिनों से इंतजार था।जो आज संभव हो सका है।टिका पड़ने के बाद हम अपने को कोविड से सुरक्षित महशुस कर रहे है। सोनु कुमार(वर्ग दशम)।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली। टीकाकरण से पूर्व कोविड को लेकर हर समय मानसिक रूप से डर बना रहता था।मगर टीकाकरण के बाद से काफी संतुष्टि मिली है।अब हम अपने को सेफ महसूश कर रहे है। अनूप कुमार(वर्ग दशम)।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली टीकाकरण से पूर्व मन मे हमेशा कोरोना को लेकर डर बना रहता था।वही हमलोगों का टीकाकरण कब और कैसे होगा को लेकर संशय की स्थिति बनी रहती थी।मगर स्थानीय स्तर पर काफी सुरक्षित और सहजता के साथ टीकाकरण होने से काफी रिलैक्स महशुस कर रही हूँ। हेमा कुमारी(वर्ग -दशम)।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली। टीकाकरण से पूर्व मन में टीका लगाने को लेकर डर बना हुआ था।मगर केंद्र पर नोडल शिक्षक आरपी यादव और प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी के कुशल मार्गदर्शन में आसानी से टीकाकरण संपन्न हुआ।जिसके बाद से कोरोना को लेकर हमलोग सुरक्षित महसूस कर रहे है। निशा कुमारी(वर्ग दशम)।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन