श्रावण मास में विशेष सतर्कता के लिए जिलाधिकारी ने जारी किया संयुक्त आदेश
- 4 अगस्त् तक जलाभिषेक, कांवर यात्रा आदि का आयोजन पर रहेगा पूर्ण रूप से रोक
छपरा (सारण)। श्रावण मास हिन्दु धर्मावलंबियों के लिए आस्था, उपासना तथा श्रद्धा का मास है। इस वर्ष श्रावण मास दिनांक 6 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। अध्यक्ष, बिहार धार्मिक न्यास पर्षद, बिहार के पत्र और भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश (अनलॉक-2) के आलोक में जिलाधिकारी के द्वारा कोरोना महामारी से जनमानस को सुरक्षित रखने तथा संक्रमण को रोकने के लिए सभी शिव मंदिर, जहाँ श्रावण मेला, जलाभिषेक, कांवर यात्रा आदि का आयोजन किया जाता है उनको दिनांक 4 अगस्त् तक पूर्ण रुप से बंद करने का निर्देश दिया गया है।
जलाभिषेक, कांवर यात्रा आदि स्थान वाले मंदिरों को छोड़ अन्य सभी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का अनुपालन करते हुए वहां पूर्जा-अर्जना की रहेगी छुट
जिलाधिकारी के द्धारा कहा गया कि शिव मंदिर जहां जलाभिषेक एवं श्रावण मेला का आयोजन होता है, को छोड़कर अन्य सभी मंदिरों में पूर्व में दिये गये निर्देशों के आलोक में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानकों का अनुपालन करते हुए पूर्जा-अर्जना की जाती रहेगी।
सावन मास में किसी भी नदी घाट से सामूहिक रुप से जल उठाने, के साथ रास्ते में किसी प्रकार की दूकान लगाने पर रहेगी पूर्णत: रोक
जिला के नदी घाटों और मंदिरों में विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु जिलाधिकारी के द्वारा 18 स्थलों पर दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिव मंदिरों में जलाभिषेक पर प्रतिबंध है अतः किसी भी नदी घाट से सामूहिक रुप से कांवरियों को जल उठाने पर रोक लगाई गयी है। घाटों एवं मंदिर जाने के रास्ते में किसी प्रकार की दूकान नहीं लगने दिया जाएगा। पहलेजा घाट, काली घाट पर पर्याप्त संख्या में लाल झंडा लगे निबंधित नाव, नाविक, गोताखोर तथा राजस्व कर्मचारी को लाइफ जैकेट और ट्यूब सहित प्रतिनियुक्त किया गया है। छपरा शहर में बाबा धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, प्रभुनाथ नगर स्थित शिव मंदिर, मढ़ौरा में सिल्हौड़ी शिव मंदिर और अन्य मंदिरों में संबंधित थानाध्यक्ष अपने स्तर से समुचित निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों के साथ, पारा मेडिकल स्टॉप और एम्बुलेंस सहित क्वीक रेस्पोंस टीम रहेंगीं चौकना
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ रेफरल अस्पतालों सहित छपरा सदर अस्पताल में इस अवधि में अहर्निष चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टॉप और एम्बुलेंस सहित क्वीक रेस्पोंस टीम की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में इनका उपयोग किया जा सके। सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रह कर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे।
अपर समाहत्ता डॉ गगन तथा पुलिस उपाधिक्षक, मुख्यालय रहमत अली, सावन मास के दरमयान पुरे जिले की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार के रूप में करेंगें कार्य
अपर समाहत्ता डॉ गगन, मोबाइल नं0- 9473191268 और पुलिस उपाधिक्षक, मुख्यालय रहमत अली, मोबाइल नं0- 8544428112 इस दौरान पूरे जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी/ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और समुचित दिशा-निर्देश देना सुनिश्चित करेंगें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा