राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप सोमवार की रात्रि अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से मौत हो गुई थी। उक्त मृतक कादीपुर गाँव निवासी शकील अहमद का 25 वर्षीय पुत्र एजाज अहमद बताया जाता है। नगरा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। शव पहुँचते ही घर मे कोहराम मच गया।बताया जाता है कि मंगलवार की रात्री उक्त युवक बाइक से किसी आवश्यक कार्य कर अपने दो दोस्तों के साथ घर लौट रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रैक्टर ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक मौत हो गई तथा दो अन्य युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।वही परिजनों ने बताया कि मृत उक्त युवक की शादी दो माह पहले अक्टूबर में मसरख गाँव में हुई थी।स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त युवक प्लम्बर का काम करता था वो बैंगलौर में रहकर कमाता था, वो एक सप्ताह बाद वो विदेश जाने की तैयारी में था।बतादे की उक्त युवक तीन भाइयों में से माँझील था एवम दो बहन है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी