राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा।प्रखंड क्षेत्र में खैरा उप- डाकघर में चल रहे सीएसआई कार्य के चलते पिछले एक माह से सभी प्रकार के कार्य ठप पड़े हैं। जिससे ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।इसके वजह से ग्राहकों को बिना जमा- निकासी किए बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। विभाग द्वारा इस समस्या को जल्द दुरुस्त नही करने पर लोगो मे नाराजगी बढ़ती जा रही है।क्योंकि आए दिन उपभोक्ता डाकघर में आकर बैरंग लौट रहे है। वहीं खैरा डाकघर के पोस्टमास्टर रंजीत कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सीएसआई कार्य के वजह से काम काज ठप है जमा,निकासी सहित अन्य कोई भी कार्य नही हो पा रहा है। डाकघर में सीएसआई का कार्य तेजी से किया जा रहा है जल्द ही डाकघर में पूर्व की भांति कार्य शुरू हो जाएंगे। कम्प्यूटर प्रधान डाकघर छपरा भेजा गया है जल्दी ही कार्य शुरु कर दिया जाएगा जिससे किसी भी उपभोक्ता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा