अंबेडकर रविदास संघ ने रामगढ़ा में हत्या के शिकार मजदूर के परिजनों से मिलकर दी संतावना, मजदूर के हत्यारों को गिरफ्तार करने का किया मांग
- महासंघ ने कहा- हत्यारों को संरक्षण देने वाले राजनैतिक नेताओं एवं पुलिस वालों के खिलाफ होगा आंदोलन
- श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियो से मजदूर के परिजनों को मुआवजा देने के लिए किया जाएगा मांग
छपरा(सारण)। जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़ा निवासी मजदूर को काम करने के दौरान मिर्जापुर के नियोजक से रूपये मांगने पर मार-पीटकर हत्या कर फेक दिये जाने के मामले में अंबेडकर रविदास महासंघ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने परिजनों से मुलाकात कर संत्वाना दिया। जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक से मुलाकत कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे। महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि मजदूर के हत्यारों को बचाने के लिए कोई भी राजनैतिक नेता एवं पुलिस वाले संरक्षण दे रहे है तो उनके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। हर हाल में हत्यारें को संरक्षण देने वालों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द मजदूर के परिजनों को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा चार लाख रूपये अनुग्रह राशि दिया जाए। कहा कि हत्या के विरोध में अपनी बात रखने वाले के खिलाफ सफेदपोशों के दबाव में पुलिस ने झुठा रोड जाम केस कर निर्दोष लोगों को फंसाया है और हत्या के दोषी लोगों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने एवं रोड जाम का झुठा केस वापस लेने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारें के रिश्तेदार बिहार पुलिस विभाग में कार्यरत है एवं संबंधी राजनीतिक रसूकदार है। जिसके दबाव में आकर पुलिस ने अभी तक मजदूर के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। इस मौके पर अधिवक्ता रामराज राम, श्रीभगवान राम, शिवनाथ राम, मनोहर कुमार, रामलाल राम, डॉ कलिन्द्र राम, लक्ष्मण राम, बबन राम, अमरनाथ राम, अजय कुमार राम सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा