राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 की ग्राम पंचायत सदस्य श्रीमती पानपतिदेवी द्वारा अपने पंचायत के अन्य वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर एक बार पुनः कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए सजग रहने की बात कही गई। वहीं वार्ड प्रतिनिधि विश्वजीत दुबे धूमल द्वारा ग्रामीण एवं पंचायत स्तर पर विकास की चर्चा के साथ जरूरत पड़ने पर एक बार फिर से सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का भरपुर पालन करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर ठंडी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीराम दुबे, भूषण दुबे, श्यामा शुक्ला, शिवजी दुबे, राकेश बिहारी दुबे, राजेश बिहारी दुबे, राम विनोद दुबे, रामउदार दुबे, अखिलेश तिवारी, संतोष दुबे, लक्ष्मण तिवारी, देव नारायण तिवारी, भैया लाल पटेल, कमल पटेल, संतोष पटेल, रामनाथ पटेल, कृष्णा ठाकुर, दुलारचंद ठाकुर, प्रभु ठाकुर, भरत महतो, भगत महतो, शिवधारी महतो, सत्तन महतो, नथुनी मियांं, रमजान मियां, इसराइल मियां, विशेश्वर पटेल समेत सैकड़ों ग्रामीणों के साथ वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधि रमेश सिंह, राजन सिंह, झम्मन राम ,चंद्रमा महतो, राधा किशन साह, कृष्णा राम आदि की मौजूदगी में एकमा प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित कुमार तिवारी ने लोगो को कोरोना से बचने के बेहतर विकल्प को समझाने का प्रयास किया। वहीं पूर्व मुखिया प्रत्याशी टुनटुन ठाकुर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह परिवार जरूरत पड़ने पर सद्भाव एवं जागरूकता के प्रति सदैव तत्पर रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा