राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। इन दिनों सर्द रात में जहां लोग अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं। वहीं नगर पंचायत दिघवारा की कार्यपालक पदाधिकारी श्रीमती जया कुमारी देर रात्रि तक नगर पंचायत दिघवारा के पूरे के नगर क्षेत्र की सड़कों पर निकल कर फुटपाथ किनारे या सार्वजनिक स्थानों पर सो रहे असहाय एवं नि:शक्त व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण करती नजर आ रही हैं। वहीं कंबल मिलने के बाद असहाय एवं नि:शक्त व्यक्तियों के द्वारा ईओ श्रीमती जया कुमारी की इस पहल की सराहना की गई और उन्होंने कंबल देने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। श्रीमती जया कुमारी से इस दौरान पूछने पर उन्होंने बताया कि नर ही नारायण है और इन असहाय व जरुरतमंद लोगों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस दौरान नगर क्षेत्र की जनता ने भी कार्यपालक पदाधिकारी के इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की है। इस मौके पर उनके साथ प्रधान सहायक विजय कुमार, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर आशुतोष कुमार पप्पू, सफाई प्रवेक्षक संतोष कुमार, विशाल कुमार, चालक शैलेश कुमार आदि भी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा