नोएडा (उप्र), (एजेंसी)। नोएडा के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा की एक छात्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अशोभनीय बातें लिखने और उसका बलात्कार करने की धमकी के आरोप में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली उसकी 16 वर्षीय बेटी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर किसी व्यक्ति ने अशोभनीय बातें लिखी है तथा उसका बलात्कार करने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या