राष्ट्रनायक न्यूज।
जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ। क्षेत्रीय जनता की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा 12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं0 त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जं0 तक करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जं0 त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर जं0 तक 08 जनवरी 2022 से तथा 12108 लखनऊ जं0-लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस 09 जनवरी 2022 से सीतापुर जं0 से चलाई जायेगी। 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर जं0 त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16:25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 15:50 बजे, मोहिबुल्लापुर से 16:06 बजे तथा सिधौली से 16:44 बजे प्रस्थान कर सीतापुर जं0 17:40 बजे पहुचेगी। 12108 सीतापुर जं0 -लोकमान्य तिलक टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को सीतापुर जं0 से 20:30 प्रस्थान कर सिधौली से 21:10 बजे, मोहिबुल्लापुर से 21:52 बजे तथा ऐशबाग से 22:40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21ः50 बजे पहुचेगी। सीतापुर तक मार्ग विस्तार के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ जं0 नहीं जायेगी। इसके स्थान पर यह गाड़ी ऐशबाग जं0 स्टेशन पर रूकेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस एवं ऐशबाग के बीच गाड़ी का ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा। इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन करना होगा।


More Stories
15 नवम्बर से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का होगा संचलन
पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस- 2023’’ का हुआ आयोजन
मंडल रेल प्रबंधक ने रेल कर्मचारियों तथा रेल उपयोगकर्ताओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी