अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जलालपुर प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को वर्चुअल मीटिंग में मांझी विधायक डॉक्टर सत्येंद्र यादव ने विभिन्न कार्यों के लिए कई निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा पी ओ से कहा कि मनरेगा में फर्जी मजदूरों को हटाया जाय, अब जेसीबी से काम नहीं कराने होंगे। वही शिक्षा विभाग के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से कहा कि वैसे विद्यालय जहां फर्श टूटे हुए हैं एवं चाहरदीवारी नहीं है, उन सभी विद्यालयों से रिपोर्ट लेकर पीओ को सूची दें , वही उन्होंने पीओ से एक सप्ताह के अंदर उस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इंदिरा आवास के संबंध में उन्होंने कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें आवास की आवश्यकता है उसे हर हाल में आवास इंदिरा आवास दिया जाए, इसके लिए ग्राम सभा से नाम जुड़वा दिया जाए। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डीलर के द्वारा लाभुक को कम मात्रा में अनाज वितरण नहीं होना चाहिए। इसके लिए आवंटन में सुधार किया जाए। उन्होंने राशन कार्ड के संबंध में कहा कि लाभार्थी जो योग्य हो उसे राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाए। पंचायत समिति के लिए कहा कि सभी योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य होना चाहिए| चिकित्सा पदाधिकारी से ओमिक्रोन को ले की जा रही तैयारियो की समीक्षा की व आवश्यक निर्देश दिये। मौके पर बीडीओ कुमारी अंजू, सी ओ इकबाल अनवर, चिकित्सा पदाधिकारी डा महेन्द्र मोहन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम, सीडी पी ओ, कृषि पदाधिकारी, मनीष कुमार, विजय कुमार यादव सहित कई अन्य भी थे|
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव