संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बेदौली पंचायत के नदौवा गांव निवासी व अग्निकांड से पीड़ित नगीना साह को अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम ने गुरुवार की शाम अंचल कार्यालय में छह हजार रुपये का चेक प्रदान किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि आगलगी की घटना में नगीना साह का फुसनुमा मकान जलकर ख़ाक हो गया था। जिस मामले में संबंधित राजस्व कर्मचारी द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी गई थी।जिसके आलोक में अग्नि सहाय अनुदान के तहत पीड़ित को अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई गई। वहीं एक अन्य मामले में सड़क दुर्घटना में मृतक धर्मेंद्र कुमार की पत्नी को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।
इधर अनुग्रह राशि प्राप्त कर पीड़ित एवं उनके परिजन काफी प्रसन्न दिखे।
फ़ोटो(पीड़िता को चेक प्रदान करते अंचलाधिकारी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा