राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा जंकशन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जेनरल बोगी से गाँजा लेकर जा रहे तीन तस्करो को आरपीएफ छपरा जंक्शन ने पकड़ा है। बरामद गाँजा 31 किलो है जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। आरपीएफ पोस्ट छपरा जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर अनुरुद्ध राय की माने तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में तीन बैग में गाँजा लेकर दिल्ली की तरफ जा रहे तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर मिली इस कामयाबी के बाद तीनो तस्करो से हुई पूछताछ में सभी तस्कर वैशाली जिला के रहने वाले बताये जा रहे हैं जिनका नाम राजीव कुमार, अनुराग दास और गौतम कुमार है जो रामपुर के निवासी हैं। सभी तस्कर गाँजा को लेकर मुजफ्फरपुर से बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में चढ़े थे। तस्करो ने पूछताछ में बताया कि उन्हें गाँजा की खेप दिल्ली पहुँचाना था। दो तस्करो के पास मुजफ्फरपुर से दिल्ली का टिकट मिला है जबकि तीसरे के पास कोई टिकट नही मिला है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम