राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के तकियाँ पंचायत स्थित पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के मुखिया शैलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व पंचायत के कर्मी शामिल हुए। इस अवसर पर पंचायत सचिव बृजबिहारी प्रसाद द्वारा ग्राम सभा के संबंध में जानकारी दी गई, तथा लोगों को इसका लाभ लेने का आह्वान किया गया। वहीं मुखिया शैलेश कुमार यादव ने कहा कि पंचायत का विकास ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है। इस मौके पर ग्राम पंचायत उपमुखिया सरफराज आलम, रामनाथ राय, शत्रुधन प्रसाद, जितन राय, मो. कादर. लैलु निशा, हरिहर रॉय, अर्जुन राय, मुकेन्द्र रॉय, वहीं नगरा प्रखंड के कर्मी साक्षी कुमारी, इमाम हुसैन, सुरभि पांडेय, सुनील राम सहित अन्य पंचायत के समस्त वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणजनता सभा में उपस्थित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा