प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राजेंद्र महाविद्यालय छपरा के छात्रावास में चल रहे इग्नू सेन्टर को अन्ततः 10 जनवरी को विश्वविद्यालय आना सुनिश्चित हो गया है। इग्नू के लिए जेपीयू के कुलपति प्रो फारूक अली ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय में केवल दो जोन के अन्तर्गत इग्नू सेन्टर चल रहा है। उनमें से दरभंगा जोन के अन्तर्गत बिहार विश्वविद्यालय एवं पटना जोन के अंतर्गत जयप्रकाश विश्विद्यालय में इगनू स्टडी सेन्टर है और जयप्रकाश विश्विद्यालय के अंतर्गत स्टडी सेन्टर सबसे अच्छा है। इसी क्रम में शनिवार को एक बार को कुलपति अधिकारीगण के साथ जाकर सेन्टर का औचक निरीक्षण किए।इगनू के डायरेक्टर प्रोफेसर शफी ने कहा कि सोमवार को 11.30 बजे विश्वविद्यालय कैम्पस स्थित इग्नू सेंटर का उद्घानोडलटन किया। इस अवसर पर जेपीयू के सीसीडीसी प्रो हरिश्चंद, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह, इग्नू के डायरेक्टर प्रो ए आर शफी, वित्त परामर्शी एके पाठक, इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह, डॉक्टर सरफराज अहमद एवं अन्य उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि