राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल के रूप मे प्रसिद्धि दिलाने के लिए कोठिया-नरांव के आधा दर्जन पंचायतो के लाखो लोग ललाईत है।इस संदर्भ मे 2016 से ही आवाज बुलंद हो रही है।गडखा प्रखंड के कोठिया-नरांव सारण स्थित सूर्यमंदिर प्रांगन मे हुई बैठक मे सूर्यमंदिर सेवा समिति, सूर्यमंदिर प्रवंधन समिति व कोठिया,नरॉव, धनौडा, मदनपुर, नरॉव टोला आदि गावो के मंदिर सौन्दर्यीकरण व विकास टीम ने हुई बैठक मे पुनः सूर्यमंदिर को पर्यटन स्थल जैसे विकसित करने का निर्णय लिया।बैठक मे उपस्थित सदस्यो ने एक स्वर से इस मंदिर के ऐतिहासिक विन्दुओ को संग्रहित कर जन- जन तक पहुॅचाने का निर्णय लिया और मंदिर का प्रचार प्रसार करने हेतु छपरा-पटना मुख्य सडक मार्ग के डिवाईडर पर मुसेपुर बस स्टैण्ड के पास बडा बोर्ड लगाने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यो पर चर्चा की गई। बैठक में सरकारी स्तर पर विकास कार्यो का राह देखने के बजाय जन सहयोग लेकर विकास कार्य को तेज करने पर बल दिया गया। सूर्यमंदिर सह राम जानकी मंदिर के पूजारी श्री श्री 108 राजेमश्वर दास उर्फ बामन बाबा ने कहा की भंडारी बाबा की कृपा से मंदिर के कई एकड परिसर मे फैले व्यापक क्षेत्र की चहार दिवारी किए बिना पेड- पौधे और बागवानी की सुरक्षा संभव नहीं है। इसके लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।वही कुन्दन कुमार सिह ने अयोध्या से लेकर रॉची तक अलग अलग मठो मे लगे सूर्यमंदिर से जुडे दिवंगत तपश्वी संतो के प्रतिमाओं का जिक्र करते हुए सूर्यमंदिर के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज का अयोध्या मे भी पत्थर की मूर्ति लगाने पर बल दिया। वहीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे विन्देश्वर सिह ने ने सूर्यमंदिर के छः पाँच एकड के करीब भूदाता श्री श्री 108 श्री श्लोक दास जी महाराज के प्रतिमा को भी मंदिर परिसर मे लगाने की बात कही। इसके अतिरिक्त अन्य उपस्थित गणमान्य सदस्यो मे सामिल फूलकान्त तिवारी, श्रीनिवास सिह, राघवेंद्र सिंह उर्फ बबलु सिह, राम विनोद उपाध्याय, शशिभूषण ओझा, राजकुमार सिह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, हेमन्त कुमार सिह, राजेश कुमार तिवारी, अमरजीत कुमार सिह उर्फ लड्डु सिह, सत्येन्द्र माझी, परमा राम, राधेश्याम सिंह, पंकज कुमार सिंह, पवन कुमार सिह आदि ने अपने विचार रखे और सूर्यमंदिर सौन्दर्यीकरण कार्य की समीक्षा की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा