राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पंचायत स्थित पुर्ववारीपटी में नवनिर्वाचित मुखियो की एक बैठक मुखिया डॉ निर्मला सिंह के आवासीय परिसर में मुखिया श्यामसुंदर गिरी की अध्यक्षता में अमनौर प्रखंड मुखिया संघ की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रखण्ड की सभी 18 निर्वाचित मुखिया में 16 मुखिया ने भाग लिया। इस दौरान प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष पद के लिए शेखपुरा पंचायत के मुखिया प्रतीक कुमार ने अमनौर हरनारायण पंचायत के महिला मुखिया डॉ निर्मला सिंह के नाम का प्रस्ताव किया,जिनका समर्थन धरहरा मुखिया पति दिलीप सिंह ने किया, इस प्रकार सभी मुख़ियो ने एक स्वर हाथ उठाकर समर्थन किया।डॉ निर्मला सिंह निर्बिरोध मुखिया संघ के अध्यक्ष चुन लिया गया। वही उपाध्यक्ष के पद पर शेखपुरा पंचायत के युवा मुखिया प्रतीक कुमार बने,जबकि सचिव हुस्सेपुर पंचायत के मुखिया सुदीश कुमार, कोषाध्यक्ष रसूलपुर पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर गिरी वहीं मखिया संघ के संयोजक मुस्तफा अंसारी का चुनाव किया गया। संगठन के चुने गए मुखियों को एक समारोह कर सभी मुखिया ने फूल माला अंग वस्त्र से उन्हें समानित किया।मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीरेंद्र सिंह की पत्नी डॉ निर्मला सिंह ने कहा कि आप सभी ने जिस उमीद व विश्वास के साथ मुझे यह जिमेवारी दी है मैं संघ के मजबूती के लिए आपके मान सम्मान व हक की लड़ाई के लिए तत्पर रहूँगी। राजीव सिंह व भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज ने आये अतिथियो को अंग वस्त्र फूल माला से स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व सरपंच संजीव सिंह,मुखिया पति मुनचुन सिंह ,भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज, समाजसेवी कुलदीप महासेठ, सिंह, देवकुमार सिंह, संतोष सिंह, बिट्टू कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह, विश्वजीत सिंह, अब्दुल वहीद, रूपेश सिंह, अशोक कुमार, मो जैनुदिन्न, औनुल हक समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा