राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। ग्राम कचहरी इटवा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि निखिल प्रसाद सिन्हा के आवास पर प्रखंड सरपंच संघ गड़खा का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से कुदरबाधा पंचायत के सरपंच रामनाथ राय को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया। वहीं श्रीपाल बसंत के सरपंच कमल देव राय को संयोजक बनाया गया तथा उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी इटवा पंचायत के सरपंच महम्मद शमशाद को दी गई। इस क्रम में रामपुर पंचायत के सरपंच आरती देवी को सचिव पद नियुक्त किया गया। हसनपुरा के सरपंच रामबलि राय को उपसचिव बनाया गया तथा मोतीराजपुर के सरपंच उमरावती देवी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। सरगट्टी के सरपंच गुड्डू माझी को सरपंच संघ के प्रवक्ता बनाया गया। उपस्थित लोगों ने नवनिर्वाचित सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मौके पर रामनाथ राय, कमलदेव राय पारस राय बबीता देवी आदित्य कुमार सिंह शशि भूषण सिंह गीता देवी पिंकी देवी उमरावती देवी गुड्डू प्रसाद आरती देवी मोहम्मद शमशाद रामबली राय विष्णु दयाल माझी समेत अन्य लोग उपस्थित थे|


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा