राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। स्थानीय गंडक कॉलोनी के समीप हरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के आवास परिसर में क्षेत्र के समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक जेपी सेनानी डॉ रामजी तिवारी की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई। वहीं कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड अरुण कुमार ने किया।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राम बहादुर सिंह की पुण्यतिथि आगामी 23 फरवरी को समारोह पूर्वक मनाने हेतु एक आयोजन समिति के गठित करने संबंधी सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में सभी पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामबहादुर सिंह के विचारों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक संगठन की स्थापना पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र स्वामी ने कहा कि स्व. राम बहादुर सिंह क्षेत्र के जन-जन की आवाज थे। उनके विचारों एवं संस्कारों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए समाजवादी संगठन को गठित करने की आवश्यकता श्री स्वामी ने बताई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व समाजवादी नेता व सांसद स्वर्गीय उमाशंकर सिंह के पुत्र जितेंद्र स्वामी, जेपी सेनानी डॉ रामजी तिवारी, कामरेड अरुण कुमार, प्राचार्य ओम सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, धड़ाका सिंह, अनिरुद्ध सिंह, ब्रजेंद्र कुमार सिंह उर्फ भवानी मुन्ना सिंह, मनजीत तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, जयराम दास, तपेश्वर सिंह, सुनील सिंह, पूर्व मुखिया प्रमोद सिंह, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, मनोज कुमार गिरी, वकील सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजन सिंह, चुलाई बैठा, जयप्रकाश शर्मा आदि अन्य समाजवादी विचारधारा के लोग शामिल थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन