राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/नगरा (सारण)। जिले के नगरा प्रखंड में स्थित बीo बीo राम उच्च विद्यालय नगरा, सारण के शिक्षक नसीम अख्तर प्रतिदिन नए-नए शिक्षण अधिगमों का प्रयोग कर छात्र-छात्राओं को विद्यालय के समय गणित विषय तो पढ़ाते ही हैं। साथ ही साथ उनकी समस्याओं को मोबाइल व्हाट्सप के माध्यम से भी दिन-प्रतिदिन सुलझाते रहते हैं। गणित में कमजोर विद्यार्थियों को होशियार बनाना है, तो शिक्षक नसीम अख्तर से सीखें। दरअसल श्री अख़्तर प्रारंभ से ही पढ़ने-पढ़ाने वाले शिक्षक रहे हैं। उन्हें गणित पढ़ाने का जुनून है। माध्यमिक कक्षाओं की गणित के प्रश्नों को हल करने हेतु टीएलएम का अभाव दिखता तो है ही, फिर भी वे विभिन्न प्रकार के वस्तुओं को एकत्र कर या फिर श्यामपट्ट पर संबंधित चित्रों को बिल्कुल भली-भांति बनाकर आसानी से छात्र-छात्राओं की गणितीय समस्याओं को समझाकर उनको संतुष्ट कर देते हैं। वे सरकारी नौकरी लगने के पूर्व से ही छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों की गणित की पुस्तकों को पढ़ाया करते थे। हालांकि उस समय परिस्थितियां और थी और वे बेरोजगार थे। लेकिन वर्तमान में छात्र -छात्राओं को नि:शुल्क डिजीटल माध्यम से भी लगातर सहायता करते आ रहे हैं।
डिजीटल शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के चहेते हैं शिक्षक नसीम अख्तर:
कोरोना संक्रमण काल के पूर्व से ही छात्र -छात्राओं की सहायता डिजीटल माध्यम से श्री अख़्तर करते आ रहे हैं जिसके कारण वे छात्र -छात्राओं के चहेते बन गए हैं। कभी एकोवेशन ऐप के माध्यम से, कभी इलॉट्स ऐप के माध्यम से, यू ट्यूब वीडियो के माध्यम से तो कभी फेसबुक पेज बनाकर नोट्स मेटेरियल अपलोड कर लिंक को शेयर करने के साथ ही उनकी समस्याओं को समाधान कर लगातर छात्र-छात्राओं की सहायता पहुंचा रहें हैं। इस कार्य हेतु उन्हें सारण एवं बांका के तत्कालीन डीएम भी सम्मानित कर चुके हैं।
जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग सारण की देख-रेख में चलाया सुपर थर्टी कार्यक्रम:
गरीब एवं मेधावी बच्चों हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग सारण की देखरेख में टॉपर बनाने की कवायद हेतु उन्होंने अपने मूल विद्यालय में कार्य करने के उपरांत जिला मुख्यालय में भी सुपर थर्टी जैसे कार्यक्रम चलाकर बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत एवं अधिक अंक भी प्राप्त कराएं। सभी अधिकारी एवं शिक्षक वर्ग भी इनके कार्यों की सराहना करते हुए नहीं थकते। वर्तमान समय में वह डिजीटल शिक्षा पर बल देते हुए वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर संग्रह की श्रृंखला शुरू की है। जिसे छात्र -छात्राओं द्वारा काफी पसंद किया तो जा ही रहा है। साथ ही साथ अभिभावक एवं शिक्षकों का यह मानना है कि यह गागर में सागर के सामान है। जो बोर्ड परीक्षा के समय मील का पत्थर साबित होगा।
शिक्षक नसीम अख्तर ने लिख दी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं हेतु पांच पुस्तकों का सार संकलन:
डिजीटल पेपर का सहारा लेते हुए शिक्षक नसीम अख्तर ने पांच किताबों (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायलॉजी, इतिहास, अर्थशास्त्र) का सार संकलन बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गागर में सागर साबित हो रहा है। कोरो़ना की दूसरी लहर से ही अर्थात 03 जून 2021 को पहला अंक आया था। अबतक 65 अंक प्रकाशित हो चुके हैं। अभी सामाजिक विज्ञान से संबंधित छठी पुस्तक आपदा प्रबंधन पर श्री अख्तर कार्य कर रहे हैं।



More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन