राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को विश्वविद्यालय वर्सेज पत्रकार संघ छपरा के बीच होने वाला फ्रेंडली मैच कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। कुलपति आवास के पास स्थित ग्राउंड पर यह मैच होना सुनिश्चित हुआ था। ग्राउंड अभी तक पूर्णतया तैयार नहीं हुआ है। कुलपति के आवास के कर्मचारी एवं एस गार्ड ग्राउंड निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कर्मियों के मनोबल को बढाने के लिए एवं प्रेरणा देने हेतु कुलपति प्रो फारूक अली, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो हरिश्चंद, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने भी स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राउंड निर्माण में भाग लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा