राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को विश्वविद्यालय वर्सेज पत्रकार संघ छपरा के बीच होने वाला फ्रेंडली मैच कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। कुलपति आवास के पास स्थित ग्राउंड पर यह मैच होना सुनिश्चित हुआ था। ग्राउंड अभी तक पूर्णतया तैयार नहीं हुआ है। कुलपति के आवास के कर्मचारी एवं एस गार्ड ग्राउंड निर्माण कार्य को अंजाम तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। कर्मियों के मनोबल को बढाने के लिए एवं प्रेरणा देने हेतु कुलपति प्रो फारूक अली, समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो हरिश्चंद, परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने भी स्वच्छता अभियान में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ग्राउंड निर्माण में भाग लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी