राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति ने रविवार को रामजयपाल महाविद्यालय एवं गंगा सिंह महाविद्यालय के बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। साथ में समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो हरिश्चंद एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह भी थे। कुलपति ने रामजयपाल महाविद्यालय में रजिस्टर मंगवाए और सबका ड्यूटी चार्ट भी चेक किए। परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी। गंगासिंह महाविद्यालय में परीक्षा के साथ ही आन लाइन वर्चुअल मोड में वर्ग का संचालन हो रहा है या नहीं इसका भी निरीक्षण कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने किया। गेस्ट टीचर अमित कुमार यादव ने सर्वप्रथम अपना आन लाइन वर्चुअल मोड में हुए वर्ग को दिखाया।उनके वर्ग में आन लाइन वर्चुअल मोड पर तीन छात्र जुङे थे। कुलपति ने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि आन लाइन वर्चुअल मोड पर वर्ग का संचालन हो रहा है। इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद समन्वयक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह परीक्षा नियंत्रक मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा