राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रविवार को एआईएसएफ सारण जिला का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों इंजीनियरिंग के छात्र की आत्महत्या के कारण मानसिक रूप से तनाव में आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से मिल ढाढस बढ़ाते हुए उन सभी छात्रों को अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ने के लिए अंदर से प्रेरित किया। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शिवम कुमार, आरिफ अनवर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस प्रौद्योगिकी संस्थान में अनुशासन की कमी, खेल के मैदान की समस्या, कैंटीन संचालक की मनमानी, कैंपस में मेडिकल फैसिलिटी की अनुपलब्धता, बस संचालन की कमी, समाचार पत्रिका हॉस्टल में ना मिलना जैसी विभिन्न समस्याओं से एआईएसएफ को अवगत कराया। एआईएसएफए सारण जिला सचिव अमित नयन ने सबसे पहले पिछले दिनों दुनिया का दामन छोड़ने वाले छात्र के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की जीवन रूपी नौका को खेने के लिए संघर्षरुपी प्रेरणा हम सभी के अंदर होनी चाहिए।आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र को परीक्षा के दरमियान मानसिक रूप से शोषण किया गया था तभी वह छात्र इस आत्मघाती कदम को उठाने में जरा भी गुरेज नहीं किया। इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग एआईएसएफ सारण करता है। जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि मैं निशब्द हूं इस आत्महत्या के बाद।छात्र खुद को संघर्ष के लिए खुद को अंदर से प्रेरित करें। इंजीनियरिंग कॉलेज की यह घटना पीड़ादायी है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है तभी वह खुद के साथ साथ देश और दुनिया के लिए परिवर्तनकारी लकीरे खींच सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, प्रकाश कुमार, रोहन कुमार आदि शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी