राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा/छपरा (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना)। दूसरे प्रदेशों की सरकारों द्वारा कई चीजों पर पाबंदी सहित 50 फीसदी उपस्थिति के साथ फैक्ट्रियों के संचालन के आदेश के बाद लॉकडाउन की स्थिति की आशंका से मजदूर घर लौटने लगे हैं। अमृतसर, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद आदि को जाने वाली ट्रेनों में कल तक भीड़ देखने को मिलती थी। परंतु अब उधर से वापसी वाली ट्रेनों में मजदूरो की भीड़ दिख रही है। मजदूर वर्ग के लोग कैसे सफर कर रहे हैं। यह नजारा रविवार व सोमवार को देखने को मिला। अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस दिघवारा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची थी। यही स्थिति नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली सुपरफास्ट के जनरल कोच में देखने को मिली। पंजाब से भी आने वाली ट्रेनों में भी वही स्थिति रही। मजदूरों के लौटने की भीड़ सभी ट्रेनों में दिखने लगी है। अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे मुजफ्फरपुर के लालबाबू का कहना था कि अहमदाबाद से हम लोग इस डर से लौट रहे हैं कि कहीं फिर से लॉकडाउन न लग जाए। चार माह पहले घर से फैक्ट्री में काम के लिए अहमदाबाद पहुंचे सतिंदर साहनी मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि मैं इस डर से गांव लौट रहा हूं कि कहीं फिर से लॉकडाउन न लग जाए और पहले जो स्थिति हो गई थी वैसी स्थिति न हो। मधुबनी के रहने वाले सरमन सदा भावनगर में काम करते हैं। उसने कहा कि जान है तो जहान है। घर पर मजदूरी कर लेंगे लेकिन बाहर में अब नौकरी नहीं करूंगा। सहरसा व वैशाली जिले के रहने वाले दर्जनों मजदूरों से जब बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें आशंका है कि फिर से लॉकडाउन लगेगा। देश में कोविड-19 का संक्रमण और ओमीक्रोन बढ़ रहा है। ट्रेनें बंद हो जाएंगी । इसीलिए घर लौट रहे हैं। घर आने वाले मजदूरों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। जिन्हें बर्थ नहीं मिल रहा वे अपनी जान जोखिम में भी डालकर ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। यही कारण है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन यात्री नहीं कर रहे हैं। सहरसा के रहने वाले सुदर्शन मंडल का कहना है कि वह दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करते हैं । उस वक्त भी वहीं काम करते थे जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था पर अपने घर जाने में काफी परेशानी हुई थी। इसी को लेकर वे पहले ही घर के लिए निकल गए हैं। मधुबनी के रहने वाले राजेश कुमार लुधियाना में एक फैक्ट्री में काम करते हैं। उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि हम कुछ ही दिन पहले काम पर लौटे थे लेकिन दोस्तों ने भी फिर से लॉकडाउन लगने की आशंका जाहिर की। इसी को लेकर मैं भी लौट रहा हूं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा