राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। मांझी प्रखंड के चंदउपुर गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी शामिल हुए। श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन से पधारे संत श्रीकृष्ण दास जी महाराज ने सांसद सिग्रीवालको आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं आयोजन समिति की ओर से प्रो वरुण कुमार सिंह द्वारा सांसद श्री सिग्रीवाल के अलावा भाजपा मांझी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, एकमा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह पप्पू, धर्मेंद्र सिंह समाज, विक्की सावन, युवा नेता गौरव सिंह किशन सहित क्षेत्र के अन्य समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जिस जगह इस कथा का आयोजन होता है। वह जगह पवित्र नहीं पवित्रतम हो जाता है। वह उत्तम नहीं सर्वोत्तम हो जाता है। श्री सिंह ने आगे कहा कि प्रवचन कर्ताओं, यज्ञ कर्ताओं, धर्मिक भाव रखने वालों के माध्यम से देश में एक प्रकांड भाव बना और धर्म को न मानने वालों पर भाड़ी पड़ा। जहां 500 वर्ष पुराना अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिससे विश्व के मानचित्र पर भारत का मान-सम्मान और अभिमान बढ़ा है। यह सब धर्म की महिमा ही देन है। ऐसे कथा और आयोजन की ही देन है कि आप ऐसे व्यक्ति को खोज कर बैठा दिया है। जो धर्म, हमारी शक्ति और संस्कार की रक्षा कर रही है। धर्म के बिना हम एक कदम आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। वैसे हमारे देश ने दुनिया को संदेश देने का किया है। जिसके लिए पूरे देश वासियों को हम हृदय से नंदन और अभिनंदन करते हैं। इस अवसर पर आयोजक प्रो. वरुण कुमार सिंह, गोबरहीं पंचायत के मुखिया सुनील सिंह साहेब, सरपंच भरत सिंह, पत्रकार के के सिंह सेंगर, अमित कुमार सिंह, वीरेश सिंह, मनीष सिंह सहित आसपास के श्रद्धालु महिला-पुरुष ग्रामवासी मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा