राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, बिहार के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्यम से की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी तरह के पेंषन से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया गया। इसमें नया आवेदन एवं त्रुटि सुधार से संबंधित मामलें सम्मलित रहेंगे। अभी तक के प्रगति से जिलाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए वीडियों कॉफ्रेसिंग से जुड़े सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीगणों को तत्काल स्थिति में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया।
पेंशन पाने वाले वैसे लाभुकगण जिन्होंने अबतक अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं करवाये है उनके लिए 31 जनवरी 2022 तक का अंतिम समय निर्धारित है। इस बीच पंचायतवार रोस्टर बनाकर लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण करवाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के वैसे लाभुकगण जिनका नाम पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है उनका नाम भी पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनके लिए व्हील चेयर के अलावा अन्य आवश्यक सामग्री की आवश्यकता हो तो एक सप्ताह के अंदर वांछित सामग्रीयों की सूची सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डॉ गगन, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे, वीडियो कॉफे्रसिंग के जरिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बैठक से जुड़े हुए थें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन