पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशर (सारण)। कोरोना महामारी के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के दौर में प्रतिदिन नये नये मरीज संक्रमित हो रहे हैं। वही स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए सरकार चाहें जितनी भी कवायद कर लें, लेकिन अधिकारियों की कार्य करने की नाकामी से सेवा बदहाल हो जा रही है। मरीजों की आवाजाही के लिए प्रतिदिन एंबुलेंस की आवश्यकता रहती है। लेकिन सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल यह है के अस्पताल में एक एंबुलेंस है। वह भी बुधवार को खराब पड़ी हुई है।जिससे मरीजों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने बताया की एंबुलेंस का टायर क्षतिग्रस्त होने की वजह से एम्बुलेंस सेवा ठप्प हैं सुचना अधिकारियों को दे दी गई है। ऐसे में सवाल ये उठता है, इतने विकराल महामारी में भी प्रशासन द्वारा एंबुलेंस की सदृढ़ व्यवस्था अस्पताल के लिए क्यों नहीं की गई क्या मरीजों की जान से खिलवाड़ जनप्रतिनिधियों को नहीं दिख रहा है। वही डिलेवरी के लिए आयी महिलाओं ने एम्बुलेंस सेवा ठप्प रहने के कारण ऑटो भाड़े कर घर जाने पर नाराजगी जताई। आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस सेवा ठप्प हैं यह अस्पताल प्रशासन का शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यह अस्पताल छपरा सीवान गोपालगंज के सीमा पर अवस्थित है वही दो हाईवे सड़क भी यही से गुजरती है वही प्रस्तावित राम जानकी पथ भी इसी के क्षेत्र से गुजर रही है जिसके चलते यहा आम मरीज और सड़क दुघर्टना में घायल मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है तब भी यहा स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ नही रहना बड़ी लापरवाही हैं।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन