पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशर (सारण)। कोरोना वायरस के नये वेरियंट्स ओमीक्रान की बढ़ती लहर तथा लोगों द्वारा वायरस को लेकर बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए मशरक थाना पुलिस ने अंचल प्रशासन के द्वारा हाट बाजार, चौक-चौराहे एवं विभिन्न सड़कों पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना क्षेत्र के बंसोही, गोढना की सड़क पर वाहनों को रोककर जांच की गई। मास्क नहीं पाने वाले वाहन चालक से जुर्माना वसूला गया। मास्क पहनने की हिदायत भी दी गई ।इस चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष राजेश कुमार और राजस्व अधिकारी श्वेता श्री सशस्त्र पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चला रहे थें। सड़कों पर चलने वाली निजी वाहन एवं सवारी गाड़ी को रोक कर मास्क जांच की गई मास्क नहीं पहने वाली गाड़ी चालक को सही जानकारी दें जुर्माना वसूला गया वहीं सवारी गाड़ी में बैठे पैसेंजरों से भी जुर्माना वसूला गया। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि ग्रामीण हाट बाजार चौक चौराहा पर लगने वाले दुकान व दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच कोरोना को लेकर दी गई गाइडलाइन के अनुसार दूरी एवं मास्क तथा सैनिटाइजर आदि का प्रयोग हो रहा है कि नहीं इसका भी जांच की जा रही है। जो दुकानदार पालन नहीं करेंगे उस पर कार्रवाई भी होगी। वही रात्रि में नाइट कफ्यू लगाई गई है जिसका सभी को पालन करना है इसकी चेतावनी दी गई।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन