पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशर (सारण)। पुलिस के जवानों ने सरकारी काम से इतर मानवता का कर्तव्य निभाकर नया मिसाल पेश किया है। मामला सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है।मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास मंगलवार की रात सड़़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवक और पैदल ट्रक का टायर लेकर रिपेयर करवाने जा रहा खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जो रात्रि का समय होने से तीनों घायल मौके पर ही काफी देर तक पड़े़ रहे और मदद के इंतजार में तड़़पते रहे। जब इस मामले की जानकारी थानाध्यक्ष राजेश को मिली तो थानाध्यक्ष ने गश्ती दल जमादार देवनन्दन राम को सुचना दी और गश्ती दल तुरंत कुछ ही मिनटों में घटना की जगह पर पहुंच गए और तीनों युवकों को पुलिस की गश्ती गाड़ी में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। घायलों में बाइक सवार मशरक थाना क्षेत्र के अरना बाबू के छपिया गांव निवासी गणेश ठाकुर के दो पुत्र 25 वर्षीय लक्ष्मण ठाकुर,27 वर्षीय कृष्णा ठाकुर और खलासी बेगूसराय जिले के खातुपुर थाना क्षेत्र के सुरजाभाड़ गांव निवासी कामदेव शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रिंकू कुमार के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, मशरक छपरा एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास ट्रक टायर पंचर रिपेयर करवाने जा रहे खलासी को अनियंत्रित बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। इस हादसे के कुछ देर बार इसी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की नजर इन पर पड़ी जो हादसे की जानकारी मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आम लोगों से अपील किया कि सड़क पर अगर कोई व्यक्ति हादसे का शिकार हुआ है तो तुंरत उसकी मदद करनी चाहिए, ताकि शख्स की जान बचाई जा सके।वही घायल को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराएं या तुरंत पुलिस को फोन कर हादसे की जानकारी देनी चाहिए। पुलिस की मदद करें और देश का सच्चा नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा