पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के गंडामन बाजार पर गुमटीनुमा दुकान पर कब्जा करने की नियत से गुमटी तोड़ने के दौरान रोकने पर धारदार हथियार से मारपीट कर युवक को घायल करने का मामला शनिवार को सामने आया है। घायल शुभम कुमार मिश्रा पिता कृष्ण कुमार मिश्रा गांव गंडामण का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घायल युवक ने बताया कि उसकी गंडामण बाजार पर गुमटी में दुकान हैं उसी पर कब्जा करने की नियत से लक्ष्मण मिश्रा पिता धुपनाथ मिश्रा के द्वारा दो और लोगों के साथ हथियार से लैस होकर गुमटी को तोड़ा जा रहा था कि उनकेे द्वारा रोकने पर धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया गया वही मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी