राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मकर संक्रांति को लेकर शनिवार को लोग काफी उत्साहित दिखे। प्रातःकाल में ठंड और कनकनी के बावजूद भी लोग स्नान-ध्यान कर चुड़ा-दही तथा लाई और तिलकुट प्रसाद के रूप में ग्रहण कर ब्राह्मणों को यथा शक्ति दान- दक्षिणा देकर अपने परिजनों के लिये मंगलमय की कामना की। हालांकि दिन चढ़ने के बाद भी बादल और धूप की आंखमिचौली जारी रही। साथ ही सर्द हवाओं के चलने से पूरे दिन लोगों को ठंड से राहत नही मिली। बावजूद इसके युवाओ ने जमकर मस्ती और धमाल मचाया। वहीं सूर्य के उत्तरायण होने पर लोगों ने एक दूसरे को दही- चूरा खिलाकर मकर संक्रांति की शुभकामना दी।कई जगहों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा दही-चुरा भोज का आयोजन कर आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा दिया गया।इधर बनियापुर मुख्यबाजार स्थित गढ़देवी मंदिर और हनुमान मंदिर में भी सैकड़ों लोगों ने पहुंच मत्था टेककर सुख,शांति और समृद्धि की कामना की।मकर संक्रांति के साथ ही गत एक माह से चल रहे खरमास की समाप्ति के बाद मांगलिक और शुभ कार्यो की शुरुआत होने से लोग काफी प्रसन्न दिखे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी