राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। युवा ब्राह्मण चेतना मंच के गरखा प्रखंड कमिटी का गठन किया गया सभा की अद्यक्षता पंडित भगवान पांडेय ने किया ने किया वही जिला अद्यक्ष मनीष पांडे ने कहा कि संगठन का विस्तार जल्द ही छपरा के हर प्रखंड में होगा वही श्री पांडेय ने कहा कि मंच में बहुत सारी योजनाओं का काम चल रहा है जिससे ब्राह्मणों को लाभ मिल रहा है वही श्यामसुंदर मिश्र ने कहा कि मंच पूरे विहार में जल्द ही अपना तय लक्ष्य पूरा करेगी वही अंजनी मिश्र ने आज समाज मे ब्राहम्णो के प्रत्ति दुदर्दश को व्यक्त किया इधर छपरा से मंच के वरिष्ठ सदयस पंडित संजय पाठक एवं शशि प्रकाश मिश्र ने संजुकत रूप से मंच के नव नियुक्त पदादिकारियो को उनके क्रिया कलापो को समझाया वही गरखा से नवनियुक्त प्रखंड अद्यक्ष कमलनाथ दुबे उपद्यक्ष धनु ओझा विभिसन ओझा कार्यकारी अद्यक्ष संजय पांडे संगठन सचिव अशोक पांडेय विंध्याचल पांडेय सुजीत पांडेय संतोष तिवारी ऊधो उपाद्यय कृष्ण भारती कोषयध्क्ष जयप्रकाश पाठक मीडिया प्रभारी नीरज दुबे जितेंद्र ओझा प्रवक्ता रोहित कुमार दुबे को बनाया गया वही प्रखंड अद्यक्ष ने कहा कि जल्द ही गरखा के सभी पंचायतों में युवा ब्राह्मण चेतना मंच का गठन किया जाएगा इस अवसर पर सैकड़ो विप्र उपस्थित थे


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन