राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। ज्योति गुप्ता द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुवे युवा क्रांति रोटी बैंक के माध्यम से जरूरतमन्दों के बीच गर्म कपड़े और भोजन का वितरण किया। दुबई की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट स्वाति वर्मा द्वारा आयोजित मास्टर कोर्स 2022 मेकअप आर्टिस्ट ज्योति गुप्ता ने भाग लिया और स्वेता गौर अकैडमी मास्टर कोर्स 2021 मे दूसरा स्थान पाया। इस खुशी के मौके पर छपरा शहर के जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन कम्बल वितरण कर खुशियां मनाई और कहा कि इस तरह के कार्यो मे सभी लोगो को आगे आना चाहिए। ज़िन्दगी के कुछ पल जरूरतमन्दों के लिए निकालना बहुत जरूरी होता है जिससे उनके चेहरे पे खुशी मिले। ज्योति ब्यूटी पार्लर के सभी सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के साथ साथ शॉल का वितरण किया। संस्थापक ई०विजय राज ने कहा बढ़ती सर्दी के वजह से कम्बल और गर्म कपड़े शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों मे मीडिया बंधू के माध्यम से जरूरतमन्द लोगो के पास लगातार पहुँचाया जा रहा है। सदस्य अभिषेक अग्रहरी, प्रिंस सिंह, बवाली सिंह, निशांत, प्रतीक, पिंटू, संतोष, विवेक उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा