राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में तेजी लाने हेतु स्वास्थ्य विभाग व केयर इंडिया द्वारा शुरू की गयी पुरस्कार योजना के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगरा परिसर में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार सीमा देवी, आशमा बेगम, विकास कुमार, जफरुल्लाह, हलीमा खातून, मो. अयूब सिद्दीकी, लाडली बानो, सुनिधि कुमारी, मुन्नी देवी सहित 11 अन्य विजेताओं के बीच पुरस्कार सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्रमोहन सिंह, केयर इंडिया के प्रेमा कुमारी, चितरंजन कुमार, सिमरन सलेहा,सीमा कुमारी, अनामिका कुमारी, कृष्णा कुमारी, अंकित कुमार, गौरीशंकर राय, शिवपरसन कुमार, समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी के मौजूदगी में दूसरी डोज लेने वाले कुल 11 लोगों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी