राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के छपरा मढौरा मुख्य पथ पर माया टोला नहर पुल पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मिली सूचना अनुसार खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिव प्रसाद मांझी का 43 वर्षीय पुत्र मैनेजर मांझी मंगलवार को सुबह में प्रतिदिन की भांति साइकिल से छपरा राजमिस्त्री का काम करने के लिए जा रहा था। तब तक मढौरा से छपरा की तरफ जा रहा नियंत्रित स्कॉर्पियो उक्त व्यक्ति को कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही मैनेजर मांझी की मृत्यु हो गई। आस पड़ोस के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क को जाम कर दिए करीब 2 घंटे तक सड़क जाम रहा। घटना की सूचना पाते ही खैरा थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिए।
लोगों के कोप भाजन के शिकार हुए नगरा अंचलाधिकारी
नगरा अंचलाधिकारी मोहित कुमार सिन्हा के व्यवहार से क्षुब्ध आम नागरिकों में उत्तेजना देखी गई तथा अंचलाधिकारी को नागरिकों का कोप भाजन होना पड़ा।ग्रामीणों का आरोप था कि दुर्घटना के बाद कई बार फोन किया गया लेकिन अंचलाधिकारी ने फोन नही उठाया।साथ ही बहुत बिलम्ब से घटनास्थल पर आए।तथा रुख व्यवहार किए। जिससे ग्रामीण उद्वेलित होने लगे। मामले को बिगड़ते देख थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने खुद पहल किया तथा लोगों को शांत कराया। सड़क जाम हटवाने में खैरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह, जगदीशपुर के सरपंच अमरेंद्र कुमार चौबे सुनील कुमार सिंह, वीरेंद्र राय इत्यादि ने भरपूर प्रयास करते हुए सड़क जाम को हटवाया। सूत्रों की माने तो वाहन चालक ड्राइवर किसी अन्य व्यक्ति को स्कॉर्पियो चलाना सिखा रहा था इसी दौरान घटना घट गई। उक्त दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है तथा मामले की जांच कर रही है।
परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
वही परिजनों को जैसे ही घटना की सूचना मिली बदहाल स्थिति में सभी दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तथा पत्नी बबीता देवी, पुत्र महेश, दीपक, मनीष तथा पुत्री काजल, मनीता, कजरी का रो रो कर बुरा हाल हो गया पत्नी बबीता देवी घटनास्थल पर बेहोश हो जा रही थी बताते चलें कि सभी बच्चे ज्यादातर नाबालिक हैं। वही अंचलाधिकारी मोहित सिन्हा ने बताया कि अब सड़क दुर्घटना का मुआबजा आपदा में नहीं है। अब यह डीटीओ कार्यालय का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथा प्राथमिकी के साथ डीटीओ को आवेदन देना होगा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन