नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारियापुर प्रांगण में कोरोना की दूसरी खुराक ससमय लेने वाले ग्यारह भाग्यशाली विजेताओं को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह एवं वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामजी सिंह द्वारा पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न ग्रामों से आये इन विजेताओं को पुरस्कार दिया गया सांत्वना पुरस्कार विजेताओं का नाम सभा के अंत में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा सभी विजेताओं से अपील की गई कि वे समाज में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें और क्षेत्र के ग्रामीणों को कोरोना की सभी खुराक लेने के लिए उत्प्रेरित करें। इस अवसर पर डॉ रामजी सिंह, डॉ नीरज तिवारी, डॉ अफ़सार अहमद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ध्रुप कुमार, केअर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक शशांक शेखर, आई सी टी (केअर) कल्याण कुमार, डाटा ऑपरेटर असीम साहू एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी, प्रखंड कर्मी व नागरिकगण मौजूद थे। बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग (बिहार सरकार) ने केअर इंडिया के सहयोग से यह कार्यक्रम को चलाने का निर्णय लिया गया है। इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह ग्यारह लोगों को दारियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरस्कार दे कर समान्नित किया गया था।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन